दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 700 के पार पहुंचे एक्टिव केस

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 700 के पार पहुंच गई है। सिर्फ पिछले 4 घंटे में ही 42 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

देशभर की बात करें तो फिलहाल 6,491 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों में भी केसों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने और सावधानियों का पालन करने की सलाह दी है, खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने और सैनिटाइजर के उपयोग को लेकर जागरूक रहने की जरूरत है।स्वास्थ्य विभाग संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है और संभावित नए वैरिएंट्स की जांच भी जारी है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts