पिछले कुछ दिनों में दुनिया के कई देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोना के मामलों में फिर से इजाफा देखा जा रहा है। महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल जैसे राज्यों में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसके पीछे कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 जिम्मेदार हो सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह वेरिएंट नया जरूर है, लेकिन फिलहाल यह अत्यधिक खतरनाक नहीं माना जा रहा है। JN.1 वेरिएंट ओमिक्रॉन परिवार का ही सब-वेरिएंट है, जिसकी संक्रमण दर अधिक हो सकती है, लेकिन गंभीर लक्षण या अस्पताल में भर्ती की दर अब तक कम ही देखी गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों से घबराने की बजाय सावधानी बरतने और मास्क पहनने, हाथ धोने तथा भीड़भाड़ से बचने की सलाह दे रहे हैं। सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जरूरी कदम उठा रही है।
