कोटद्वार। बंदरों की ओर से बिजली लाइनें तेजी से हिलाने पर शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी से लकड़ी की टाल में आग लग गई। आग से काफी सामान जल गया। सूचना पर फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई।गनीमत रही आग समय से बुझा दी गई अन्यथा आसपास फैल जाती।
अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र गौतम ने बताया कि मंगलवार रात को लकड़ी पड़ाव में शराफत अली की आरा मशीन में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम दो वाहनों के साथ मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई। आरा मशीन के मालिक ने बताया कि बिजली की लाइनों को बंदर हिला रहे थे, जिससे शाॅर्ट सर्किट हो गया और चिंगारी से लकड़ी की टाल में आग लग गई। इस दौरान लीडिंग फायरमैन रणधीर सिंह, योगेश कुमार, राजेंद्र हिंदवाल, दिनेश कुमार, राजवीर आदि मौजूद थे। संवाद