अलवर जिले के समीप ग्राम सिंहाली कलां स्थित बाबा कुन्दन दास जी महाराज के आश्रम पर 75वां वार्षिक मेला धूमधाम से संपन्न हुआ। मेले में दूर-दराज से लाखों श्रद्धालु पहुंचे और बाबा के दरबार में पावन धूनी पर शीश नवाकर अपनी मनोकामनाएं अर्पित कीं। पूरे आश्रम परिसर में जयकारों की गूंज सुनाई दी और वातावरण भक्ति भाव से सराबोर हो गया।
मंत्रोच्चार के साथ हवन-यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसके बाद विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। एक विशेष परंपरा के तहत भक्तों द्वारा अपने हाथों में मदिरा की बोतलें लेकर धूनी पर चढ़ाने का दृश्य भी देखने को मिला, जिसे बाबा की कृपा प्राप्त करने का प्रतीक माना जाता है। ग्रामीणों के अनुसार, यह आस्था का प्रतीक है और मान्यता है कि बाबा के दर से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता। आयोजन को सफल बनाने में गांववासियों और आश्रम समिति का विशेष योगदान रहा। पुलिस और प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई।

















