जयपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) जयपुर प्रथम के खाद्य सुरक्षा दल द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत लिए गए 52 खाद्य पदार्थों के नमूनों में से 24 नमूने अमानक पाए गए हैं। इनमें से तीन नमूने ‘अनसेफ’ यानी उपभोग के लिए असुरक्षित घोषित किए गए हैं। अनसेफ नमूनों में राधा गोविन्द ट्रेडर्स का टॉमेटो सॉस, जे. मार्ट प्रा. लि. का सेंधा नमक और श्री श्याम ट्रेडर्स का डेयरी घी शामिल है।
वहीं, 21 नमूनों को सब-स्टैण्डर्ड श्रेणी में रखा गया है, जिनमें मावा, पनीर, नमक, लहसुन पाउडर और मिठाइयों के नमूने शामिल हैं। जांच में श्री अग्रवाल कैटरर्स की छेना मिठाई में बाहरी तत्व (extraneous matter) भी पाया गया। सीएमएचओ डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि सभी मामलों को नियमानुसार न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। अनसेफ उत्पादों पर सजा और सब-स्टैण्डर्ड मामलों में जुर्माने का प्रावधान है।