मुजफ्फरनगर जिले के नेशनल हाईवे-58 पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जयपुर डिपो की एक रोडवेज बस, जो हरिद्वार जा रही थी, खतौली बाईपास पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। बस में करीब 25 से 30 यात्री सवार थे, जिनमें से 11 लोग घायल हो गए। इनमें दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।हादसे के प्रत्यक्षदर्शी और स्थानीय निवासी आवेश ने बताया कि हादसे के समय सभी यात्री नींद में थे और अधिकतर लोग जयपुर से थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में अफरा–तफरी मच गई। चीख–पुकार की आवाजें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल यात्री की पहचान गुजरात के मेहसाणा निवासी गौरंग पुत्र बलदेव के रूप में हुई है। अन्य घायलों में कुलदीप, अशोक कुमार, सरिता गुप्ता और स्वयं प्रत्यक्षदर्शी आवेश शामिल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन बाद में क्षतिग्रस्त बस को हटाकर रास्ता साफ कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि दुर्घटना ड्राइवर की लापरवाही से हुई या किसी तकनीकी खराबी के कारण।

















