एयरफोर्स ऑफिसर नमांश को आखिरी सलाम: वर्दी में पत्नी अफशां की टूटती हिम्मत और छलकते आंसुओं ने सभी को भावुक कर दिया

विंग कमांडर नमांश स्याल रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनकी शहादत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. दुबई से जब उनका पार्थिव शरीर हिमाचल के कांगड़ा में उनके गांव (पटियालकर) पहुंचा तो सबकी आखें नम थीं. पति के पार्थिव शरीर को देख पत्नी अफशां के आंखों से झर-झर आंसू बह रहे थे.

अफशां ने एयरफोर्स की वर्दी में अपने पति को दी श्रद्धांजलि

अफशां जो खुद भी एक विंग कमांडर हैं, उन्होंने एयरफोर्स की वर्दी में अपने पति को आखिरी सलाम किया और नम आंखों से अंतिम अंतिम श्रद्धांजलि दी. विंग कमांडर नमांश 21 नवंबर को दुबई एयर शो में तेजस फाइटर जेट हादसे में वो शहीद हो गए थे. नमांश केवल 37 साल के थे. अफशां और नमांश की शादी 2014 में हुई थी. दोनों की एक छह साल की बेटी है.

वर्दी में अपने पति की पार्थिव शरीर लेने पहुंची थी अफशां

जब नमांश का पार्थिव शरीर कांगड़ा एयरपोर्ट लाया गया तो वहां हजारों की भीड़ थी. जिसने भी देखा वह सहम सा गया. अफशां जब भारतीय वायुसेना की वर्दी में अपने पति की पार्थिव शरीर लेने पहुंची तो साथ में उनकी छह साल की मासूम बेटी भी थी. वो बेटी, जिसे शायद यह पता भी न हो कि उसके पापा अब इस दुनिया में नहीं रहे. इस दौरान सबके आखों में आंसू थे. ‘भारत माता की जय’ के नारे लग रहे थे.

Namansh Syal.

नमांश की शहादत ने पूरे देश को झकझोर दिया

पर किसने सोचा था कि 37 बरस का नमांश इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह देगा. शायद किसी ने नहीं. पर कहते हैं न कि जिंदगी और मौत तो ऊपर वालों के हाथ में होती है. वो कब किसको बुला ले, ये कोई नहीं जानता. मगर वहां जिसने भी ये पल देखा, उसकी रुह कांप गई. नमांश की शहादत ने पूरे देश को झकझोर दिया और अफशां की आखिरी सलाम ने हर भारतीय के दिल को छू लिया.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts