लता मंगेशकर का ‘लग जा गले’ पहले हो गया था रिजेक्ट,

1964 में आई फिल्म वो कौन थी का सुपरहिट गाना लग जा गले आज भी लोगों की जुबां पर है। लता मंगेशकर की मखमली आवाज़ और मदन मोहन के संगीत ने इस गाने को अमर बना दिया। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि शुरुआत में इस गाने को फिल्म के डायरेक्टर ने रिजेक्ट कर दिया था।

डायरेक्टर राज खोसला को लगा कि यह गाना फिल्म की कहानी की गति को धीमा कर देगा और इसकी ज़रूरत नहीं है। मगर जब संगीतकार मदन मोहन ने ज़िद की और गाना रिकॉर्ड करवा दिया, तो डायरेक्टर ने रिकॉर्डिंग सुनने के बाद अपना फैसला बदल दिया।

गाना सुनते ही राज खोसला की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने न सिर्फ गाने को फिल्म में रखने का फैसला किया, बल्कि इसे फिल्म का सबसे अहम हिस्सा बना दिया। आज लग जा गले न सिर्फ एक रोमांटिक क्लासिक है, बल्कि हिंदी सिनेमा के इतिहास का एक अनमोल रत्न भी माना जाता है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts