नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के दुख दर्द को जानने के लिए किया निरीक्षण,

अलवर मालाखेड़ा में 27 दिसंबर को हुई भीषण ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों का दुख दर्द जानने के लिए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सोमवार को जयपुर से यहां पहुंचे। उन्होंने खरखड़ा गांव में हालात का जायजा लिया और अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई। जूली ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारियों और कृषि बीमा के प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण नहीं किया, जबकि पटवारी ने अपनी मनमर्जी से केवल कुछ ही गांवों में नुकसान की रिपोर्ट तैयार की और जिला कलेक्टर को भेज दी।

इस दौरान, जूली ने उपखंड अधिकारी नवजोत कांवरिया और अन्य अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों के साथ उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आदेश दिया कि हर राजस्व गांव में नुकसान की सही रिपोर्ट भेजी जाए और यदि इसमें कोई भी लापरवाही पाई गई तो संबंधित पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस ठंड में किसान अपनी फसल उगाकर देश का पेट भरते हैं, ऐसे में उनकी फसल पर आई प्राकृतिक आपदा का सही आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जानी चाहिए।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts