नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का हमला: “राजस्थान के सीएम को दिल्ली शिफ्ट कर देना चाहिए

राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री राजस्थान की जनता को समय नहीं दे पा रहे हैं और दिल्ली में ही अपनी हाजिरी दर्ज करवा रहे हैं। जूली ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास को ही दिल्ली शिफ्ट कर देना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि सरकार “पर्ची पर चल रही है” और मुख्यमंत्री खुद कोई फैसला लेने की स्थिति में नहीं हैं। दिल्ली से निर्देश आने पर ही निर्णय लिए जाते हैं। जूली ने कहा कि सरकार को बने 1.5 साल से ज्यादा हो गया, लेकिन हर मोर्चे पर यह विफल साबित हुई है। कानून व्यवस्था चरमरा गई है और माफिया राज पनप रहा है। पंचायतों को बजट नहीं मिल रहा, न ही पेंशन और छात्रवृत्ति जैसे जरूरी लाभ समय पर मिल पा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के लगातार दिल्ली दौरों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी बार दिल्ली जाने के बावजूद राज्य के लिए एक चवन्नी तक नहीं ला पाए। अंत में उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री खुद हस्तक्षेप करें ताकि मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतर सकें।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts