स्किन केयर की बात आए तो डेली रूटीन में ज्यादातर लोग अपने फेस पर क्रीम का यूज पसंद करते हैं, लेकिन जब लाइट मेकअप की बात हो तो लड़कियां फाउंडेशन बेस की बजाय बीबी और सीसी क्रीम का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं. इसके अलावा डीडी क्रीम भी आती है, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता होता है. आप भी अगर मेकअप बेस की बजाय डेली रूटीन के मेकअप में सीसी, बीबी, अप्लाई करती हैं तो जान लें कि इनमें क्या फर्क होता है और डीडी क्रीम क्या होती है. इसे स्किन पर अप्लाई करने के बाद क्या रिजल्ट दिखता है.कोई भी स्किन केयर प्रोडक्ट अलग-अलग रिजल्ट देता है , इसी तरह से बीबी, सीसी क्रीम लोग अप्लाई करते हैं, लेकिन इसके बीच ज्यादा अंतर नहीं पता होता है तो वहीं डीडी क्रीम के बारे में कम ही लोग जानते हैं. ये तीनों क्रीम भले ही देखने में एक जैसी लगती हो, लेकिन ये काफी अलग होती है और चेहरे पर अप्लाई करने पर रिजल्ट भी अलग मिलता है तो चलिए जान लेते हैं इस बारे में डिटेल में.
क्या होती है सीसी क्रीम?
सीसी मतलब कलर करेक्टर क्रीम, इसके नाम से ही पता चलता है कि इसमें फाउंडेशन के साथ ही मॉश्चराइजर और कलर करेक्टर भी होता है. जब ये क्रीम चेहरे पर अप्लाई करते हैं तो ये स्किन की खामियों जैसे असमान रंगत, पिग्मेंटेशन को भी छिपाने का काम करती है और स्किन को मॉश्चराइज भी करती है, जिससे बिना बेस के भी स्किन को मैट फिनिश मिलता है.
क्या होती है बीबी क्रीम?
बीबी क्रीम यानी ब्लेमिश बाम या ब्यूटी बाम फाउंडेशन और मॉश्चराइजर होता है. ये स्किन को मॉश्चराइज करने काम काम करती है, लेकिन हैवी कवरेज नहीं देती है. ये स्किन को नेचुरली ग्लोइंग लुक देने में मदद करती है. इस क्रीम को अप्लाई करने के बाद स्किन सॉफ्ट महसूस होती है और मेकअप भी ज्यादा देर तक बिना केकी हुए टिका रहता है.
क्या होती है डीडी क्रीम?
बीबी और सीसी क्रीम से डीडी क्रीम काफी अलग होती है, इसमें न सिर्फ फाउंडेशन, मॉश्चराइजर और कलर करेक्टिंग का फॉर्मूला होता है, बल्कि साथ में एसपीएप 30 या 42 सनस्क्रीन होती है. ये क्रीम स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ ही स्किन को ब्राइटर और ईवनटोन बनाने में मदद करती है और यूवी किरणों से भी स्किन का बचाव होता है. इस तरह से ये क्रीम बीबी, सीसी क्रीम से ज्यादा बेहतर है.