Search
Close this search box.

अलवर में पांच दिन से सक्रिय तेंदुआ, प्रशासन और वन विभाग के प्रयासों के बावजूद पकड़ से बाहर

अलवर शहर के बीचो-बीच 5 दिन से एक लेपर्ड लगातार मूवमेंट कर रहा है सरिस्का प्रशासन लेपर्ड को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन सभी प्रयास उनके फेल नजर आ रहे हैं कल देर रात को लेपर्ड एक मैदान से दूसरे मैदान पर रोड क्रॉस करते हुए चला गया जानकारी अनुसार उसने कुत्ते को भी शिकार बनाया लेकिन स्थानीय लोगों के जागने की वजह से वह छोड़कर भाग गया वही फॉरेस्टर भीम सिंह ने बताया जिस तरह 5 दिन से यह लेपर्ड घूम रहा है लोगों में भय का माहौल है उन्होंने बताया की पिंजरे के पास बैठा था लेकिन पिंजरे में अंदर नहीं गया उन्होंने कहा अब प्रशासन के अधिकारी आएंगे और वही आगे का निर्णय लेंगे।

वहीं स्थानीय निवासी का कहना था काफी बार यहां पर उसकी मूवमेंट हो चुकी है अब सरिस्का वह वन विभाग की टीम प्रशासन जल्द ही लेपर्ड को पकड़ने का कार्य करेंगे। वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरे जंगल में छानबीन कर रहे हैं और बहुत मेहनत कर रहे हैं ताकि पैंथर का ज्यादा खतरा न बड़े और हम जल्द ही जल्द पैंथर को देखने के बाद उसको पकड़ ले ताकि किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हो पार्षद ने बताया कि मैं तो प्रशासन से यही निवेदन करूंगा जब तक पैंथर पकड़ नहीं जाता आप सभी अपने घर में रहे और अपनी सुरक्षा खुद करें नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है वन विभाग के फॉरेस्टर भीम सिंह और नेतराम और उनकी वन विभाग की पूरी टीम और अधिकारी पैंथर को ढूंढने में पूरी जान लगा रहे हैं ताकि पैंथर का जहां मोमेंट हो हम उसे जल्दी से पकड़ ले

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts