Search
Close this search box.

अलवर में लेपर्ड अभी भी पिंजरे में कैद नहीं, डॉग स्क्वायड की मदद ले सकती है वन विभाग

अलवर शहर के राज ऋषि कॉलेज में लेपर्ड को पकड़ने के प्रयास दसवें दिन भी सफल नहीं हो पाए हैं। मंगलवार को पिंजरे में लेपर्ड के दो पगमार्क मिले, जिससे यह साफ हुआ कि लेपर्ड पिंजरे के आधे हिस्से तक आया था लेकिन फिर वापस चला गया।

वनकर्मियों ने अब लेपर्ड को खोजने के लिए डॉग स्क्वायड का सहारा लेने की तैयारी की है। वनपाल भीमसिंह के अनुसार, राज ऋषि कॉलेज में दो पिंजरे लगाए गए हैं और दोनों पिंजरों के आसपास लेपर्ड देखा गया है।भीमसिंह ने बताया कि उनके पास फिलहाल केवल चार कर्मी हैं, जो संख्या में कम हैं। उनकी मानें तो कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी और जल्द ही लेपर्ड को पकड़ लिया जाएगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts