मुजफ्फरनगर में 2 सितंबर से 15 सितंबर तक कुष्ठ रोगी खोजी अभियान शुरू, स्वास्थ्य विभाग करेगा घर-घर सर्वे

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 2 सितंबर से 15 सितंबर तक कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता और अन्य स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर सर्वे करेंगे, ताकि कुष्ठ रोगियों की पहचान की जा सके। इस उद्देश्य के लिए कुल 2881 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें 2610 टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में और 271 टीमें नगरीय क्षेत्रों में कार्य करेंगी। इस अभियान की मॉनिटरिंग के लिए 578 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि कुष्ठ रोग के लक्षणों में त्वचा पर हल्के या गहरे रंग के दाग-धब्बे, सुन्नपन, नसों में झनझनाहट, और हाथों या पैरों में सुन्नपन शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कुष्ठ रोग की जांच और एमडीटी (मल्टी ड्रग थेरेपी) निशुल्क रूप से सभी सरकारी चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है।जनपद के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस अभियान में पूर्ण सहयोग दें और अगर किसी में कुष्ठ रोग के लक्षण दिखें, तो तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts