मालाखेड़ा में इन दिनों अघोषित विद्युत कटौती ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है। तेज धूप और बारिश के बाद बढ़ी उमस ने हालात और भी बिगाड़ दिए हैं। बिजली के अभाव में खाज का काम कर रहे लोग, बुजुर्ग और बच्चे गर्मी से बेहाल होकर नगर की ओर आते हैं और पेड़-पौधों की छांव में शरण लेने को मजबूर हैं। दुकानों पर ग्राहक और दुकानदार खुद को राहत देने के लिए गत्तों और स्लीप पैड से हवा कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि जब कटौती लंबी होती है तो विभाग की ओर से सूचना मिलती है, लेकिन दिन में बार-बार ट्रिपिंग से बिना सूचना के बिजली बंद हो जाती है, जिससे भारी असुविधा हो रही है।
