सहारनपुर। देवबंद स्थित A A एजुकेशनल सोसाइटी की ओर से शनिवार को जरूरतमंद बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल और अन्य शैक्षिक सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा से जोड़ना और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना था।
सोसाइटी के सेक्रेटरी उमर फारूक ने बताया कि संस्था बीते कई वर्षों से गरीब और बेसहारा बच्चों के लिए लगातार सामाजिक और शैक्षिक कार्य करती आ रही है। इस बार भी सोसाइटी ने परंपरा को कायम रखते हुए छोटे-छोटे मदरसों और स्कूलों में जाकर बच्चों को शैक्षिक सामग्री बांटी।
उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि कोई बच्चा सिर्फ संसाधनों की कमी के कारण पढ़ाई से दूर न रह जाए। ‘कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार’— इस संकल्प के साथ हम लगातार काम कर रहे हैं।”
कार्यक्रम के दौरान बच्चों में उत्साह और खुशी देखने लायक थी, वहीं समाजसेवियों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।

















