लायंस क्लब मुज़फ़्फरनगर ‘उन्नति’ ने उल्लासपूर्ण समारोह के साथ किया नववर्ष 2026 का भव्य स्वागत.

मुजफ्फरनगर। लायंस क्लब मुज़फ़्फरनगर ‘उन्नति’ की ओर से नववर्ष 2026 के स्वागत के लिए सर्कुलर रोड स्थित होटल स्वर्णइन में भव्य, गरिमामयी और उल्लासपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों के साथ-साथ उनके परिवारजनों की सक्रिय और उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली, जिससे आयोजन और भी यादगार बन गया। नववर्ष के स्वागत के इस अवसर पर पूरा वातावरण उमंग, उत्साह और सौहार्द से सराबोर नजर आया।कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन से भरपूर कई आकर्षक खेलों का आयोजन किया गया, जिनका संचालन लायन डॉ. प्रवेश कुमार एवं लायएड अनुपमा कर्णवाल द्वारा अत्यंत रोचक और प्रभावशाली अंदाज़ में किया गया। खेलों में बच्चों से लेकर वरिष्ठ सदस्यों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों के उत्साह और मुस्कान ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। खेलों के दौरान हास्य, आनंद और आपसी सहभागिता का सुंदर दृश्य देखने को मिला, जिसने सभी उपस्थित सदस्यों को एक-दूसरे के और करीब ला दिया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन अमित मित्तल ने सभी सदस्यों एवं उनके परिवारों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि लायंस क्लब ‘उन्नति’ सामाजिक सेवा के साथ-साथ आपसी भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने नए वर्ष में क्लब की ओर से और अधिक सेवा परियोजनाएँ संचालित करने का संकल्प भी व्यक्त किया।समारोह में उपस्थित डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारी लायन रीना अग्रवाल ने नवगठित ब्रांच क्लब ‘कात्यायनी’ के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि नए क्लबों का गठन संगठन को और अधिक सशक्त बनाता है तथा सेवा कार्यों की पहुंच समाज के अधिक वर्गों तक सुनिश्चित करता है।

इस यादगार बैठक में डिस्ट्रिक्ट एंबेसडर लायन अजय अग्रवाल, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल कंसल, जोन चेयरपर्सन लायन मनीष बंसल सहित लायन अमित गर्ग, लायन अतुल एरन, लायन आलोक गुप्ता, लायन निखिल मित्तल, लायन मुकुल गोयल, लायन राजेश मित्तल, लायन राहुल माहेश्वरी, लायन नितिन गोयल, लायन दिनेश गर्ग, लायन महेश जिंदल, अनुभव कंसल सहित अनेक वरिष्ठ लायन सदस्य मौजूद रहे।इसके साथ ही लेडी लायंस में लायन रेनू गुप्ता, लायन प्रतिभा बंसल, लायन वंदना मित्तल, लायन रूमा अग्रवाल, लायन शिवांगी गर्ग, लायन तनुजा एरन, अनुराधा मित्तल, रुचि मित्तल, निधि अग्रवाल, शालू मित्तल, प्रगति गोयल, अनीता जिंदल, नेहा गर्ग, सुनीता कंसल सहित अनेक सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामयी बनाया।कार्यक्रम के समापन पर सभी सदस्यों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में रात्रिभोज का आनंद लिया और एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए नए साल में सेवा, सहयोग और समर्पण के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts