लायंस क्लब राजगढ़ ने 101 पेड़-पौधों को बांधा रक्षासूत्र, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

राजगढ़ (अलवर)। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर लायंस क्लब राजगढ़ ने एक अनोखी पहल करते हुए पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पर्यटक स्थल झरना में स्थित लायंस वाटिका तथा मालाखेड़ा गेट के पास शीतला वाटिका में विभिन्न प्रकार के 101 पेड़-पौधों को रक्षासूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। इस प्रतीकात्मक कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को यह संदेश देना था कि जैसे हम अपने रिश्तों की रक्षा के लिए रक्षासूत्र बांधते हैं, वैसे ही प्रकृति और पेड़-पौधों की रक्षा करना भी हमारा नैतिक कर्तव्य है।

कार्यक्रम में लायंस क्लब के प्रांतीय सलाहकार खेम सिंह आर्य, लायंस वाटिका के संयोजक नंदलाल बैरवा, पूर्व रीजन चेयरपर्सन वीरेन्द्र दाधीच, अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सचिव एडवोकेट भूपेन्द्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अजय यादव और लायन टेमर सुरेश सैन सहित क्लब के कई सदस्य मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पौधों को रक्षा सूत्र बांधे और यह संकल्प लिया कि इन पौधों की देखभाल कर उन्हें हरा-भरा बनाएंगे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पेड़-पौधे न केवल हमें ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। बढ़ते प्रदूषण और घटते वनक्षेत्र को देखते हुए हर व्यक्ति को अपने जीवन में पौधे लगाना और उनकी देखभाल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन जैसे त्यौहार पर इस तरह के कार्यक्रम सामाजिक जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक पहल साबित हो सकते हैं।

लायंस क्लब राजगढ़ ने इस कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को भी प्रेरित किया कि वे अपने घर, मोहल्ले और गांव में पौधारोपण कर उनका संरक्षण करें। क्लब सदस्यों ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की, जिससे पर्यावरण के प्रति समाज की जिम्मेदारी बढ़े और हर व्यक्ति प्रकृति से जुड़कर उसे संजोने का प्रयास करे।

इस मौके पर उपस्थित लोगों ने एक स्वर में पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया और संदेश दिया कि यदि हर व्यक्ति साल में कम से कम एक पेड़ लगाए और उसकी देखभाल करे, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जा सकता है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts