मुजफ्फरनगर: लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए तीन प्रमुख संस्थानों को महत्वपूर्ण सुविधाएं भेंट कीं। क्लब ने नई मंडी स्थित श्मशान घाट को अत्याधुनिक अंतिम यात्रा वाहन, डीएवी इंटर कॉलेज को कंप्यूटर लैब तथा गवर्नमेंट इंटर कॉलेज को शुद्ध पेयजल हेतु वाटर कूलर प्रदान किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, लायन्स क्लब इंटरनेशनल के गवर्नर लायन ए.के. मित्तल और इंटरनेशनल डायरेक्टर एंडोर्सी लायन विनय मित्तल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन सीए मनीष बंसल ने की व संचालन लायन अजय अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर लायन पंकज बिजलवान, लायन विनय सिसोदिया, लायन आदित्य गुप्ता, लायन कुंजबिहारी अग्रवाल, उद्यमी संजीव जैन सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। क्लब सचिव अमित मित्तल ने अब तक किए गए सेवा कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जबकि मीडिया चेयरमैन लायन अनिल कंसल ने आयोजन की जानकारी दी। कार्यक्रम में क्लब सदस्यों सहित कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
