कानपुर,चौक स्थित कारखाने से 50 किलो चांदी लेकर भागे कारीगर की लोकेशन पुलिस को मथुरा के पास मिली है। कारीगर आगरा-मथुरा के पास का ही रहने वाला है। वहां पहुंच कर आरोपित का आधार कार्ड भी अपडेट हुआ है।पुलिस का अनुमान है उसने पुराना सिम बंद कर नया खरीदा है। पुलिस की एक टीम मथुरा रवाना हुई है। इधर जानकारी हुई कि आरोपित कारीगर बीते 15 वर्षों से कारखाना मालिक के साथ जुड़ा हुआ था, इसके बावजूद उन्हें कारीगर का पता नहीं मालूम था। बंगाली मोहाल निवासी अश्वनी वर्मा उर्फ टिंकू के चौक सराफा बाजार स्थित चांदी की पेटियां बनाने के कारखाने से मूलरूप से मथुरा निवासी कारीगर रविंद्र सिंह 50 किलो चांदी लेकर गुरुवार को भाग गया था। आरोपित अश्वनी की स्कूटी लेकर जा रहा था। हालांकि एडीजी बंगले के पास पुलिस चेकिंग देख स्कूटी सड़क किनारे छोड़ ऑटो में बैठ कर निकल गया। पुलिस ने लावारिस स्कूटी खड़ी देख अश्वनी से संपर्क किया, तब घटना की जानकारी हुई थी। पुलिस टीम आरोपित के फीलखाना स्थित किराए के मकान फिर शुक्लागंज पहुंची तब पता चला कि वह मथुरा का रहने वाला है। मामले में पुलिस ने जालसाजी और सामान हड़पने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर खुलासे के लिए दो टीमें लगाई हैं। सर्विलांस टीम को देर रात कारीगर की लोकेशन मथुरा मिली। कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने बताया कि आरोपित की कुछ लोकेशन मिली है। घटना के बाद उसके आधार कार्ड से नया सिम खरीदने की बात भी सामने आई है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।