वाराणसी में आयुर्वेद अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में ताला,

राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। मंगलवार को पड़ताल में इमरजेंसी वार्ड का गेट बंद रहा। वहीं, एक्सरे कक्ष पर ताला बंद मिला। ऊपरी तल पर जाने के लिए लिफ्ट भी खराब है।मरीजों को डॉक्टर जो दवाएं लिख रहे हैं, वो भी नहीं मिल पा रही है।अस्पताल में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी में रोज 500 मरीज वाराणसी और आसपास के जिलों से आते हैं। नई-नई सुविधाएं तो शुरू की जा रही हैं, लेकिन पहले वाली सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बुधवार को सबसे अधिक परेशानी ओपीडी में जांच लिखने के बाद फीस जमा करने को लेकर हुई। मरीज हाथ में पर्चा लेकर भटकते रहे, लेकिन तीन नंबर काउंटर पर पैसा जमा करने वाला कोई नहीं था।

आधे घंटे तक इंतजार के बाद मरीज सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरविंद के पास पहुंचे और समस्याएं बताईं। डॉ. अरविंद ने एक कर्मचारी को बुलवाकर कैश जमा करने की व्यवस्था करवाई। सुबह 10 बजे ओपीडी कक्ष के बगल में इमरजेंसी वार्ड में ताला बंद रहा। देखने पर लग रहा था कि लंबे समय से यहां मरीज को भर्ती नहीं किया गया।

लिफ्ट बंद होने पर कर्मचारियों से सही जानकारी नहीं मिल पाती है। प्रथम तल पर एक्सरे कक्ष और कलर डाप्लर अल्ट्रासाउंड कक्ष भी बना है। यहां भी ताला लटकता रहा। पता चला कि अंदर मशीनें तो हैं, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट ही नहीं हैं।

आधी-अधूरी दवाएं लेकर जाना मरीजों की मजबूरी

ओपीडी में जो दवा डॉक्टर लिख रहे हैं, वो भी नहीं मिल पा रही है। मंगलवार को अस्पताल के दवा काउंटर पर मरीजों की संख्या बहुत कम दिखी। दवा जब पूरी रहती है तो यहां मरीजों की लंबी लाइन रहती है। हकीकत यह है कि इस समय मरीजों को डॉक्टरों द्वारा लिखी दवाएं बहुत कम ही मिल रही हैं। कागज पर 208 दवाएं होनी चाहिए, लेकिन मौजूदा समय में किसी तरह 60 से 70 दवाएं ही हैं। दवा काउंटर पर उपलब्ध दवाओं की सूची भी पुरानी चस्पा की गई थी, जबकि हर दिन अपडेट सूची लगाई जानी है।

बोले मरीज- डॉक्टर की लिखी दवा नहीं मिली, बाहर से खरीदेंगे ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने पहुंचे दिनेश वर्मा, अब्दुल सलीम, सविता के साथ ही अशोक वर्मा, राम गोविंद मिश्रा आदि ने बताया कि डॉक्टर पर्चे पर जो दवा लिखते हैं, वो नहीं मिल पाती हैं। पिछले सप्ताह भी ऐसा ही हुआ था, फॉलोअप में जाने पर भी दवाएं नहीं मिलीं। एक्सरे, अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलती तो बड़ी राहत होगी।

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts