मदन राठौड़ ने गहलोत पर कसा तंज, कांग्रेस की जमानत तक नहीं बची,

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी पर तीखे प्रहार करते हुए कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बांसवाड़ा, डूंगरपुर और चौरासी क्षेत्र में अपनी राजनीतिक जमीन खो चुकी है, जहां उनके प्रत्याशी हाल ही के चुनावों में अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। राठौड़ ने दावा किया कि कांग्रेस अब आंदोलन के जरिए अपना खोया हुआ आधार तलाशने की कोशिश कर रही है।

मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने गहलोत सरकार की किसी भी जनहितैषी योजना को बंद नहीं किया। उन्होंने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने इसे पांच साल तक लटकाए रखा, लेकिन भाजपा ने इसे प्राथमिकता देते हुए एमओयू साइन करने और टेंडर प्रक्रिया शुरू करने जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए।

उन्होंने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और स्थिति को अच्छी तरह समझते हैं, लेकिन वह केवल राजनीति के लिए भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के लिए सम्मान निधि, पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी, एमएसपी बढ़ाने, सरकारी नौकरियों के लिए कैलेंडर जारी करने और सड़कों व बिजली क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किए हैं।

राठौड़ ने कांग्रेस से सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने की अपील की और कहा कि विपक्ष को जनहित के मुद्दों पर काम करना चाहिए, न कि केवल राजनीति करने के लिए अनर्गल बयानबाजी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts