बस में बना दिया चलता फिरता पिंक टॉयलेट

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा नगर निगम ने कमाल का जुगाड़ किया है. सिटी बस को मॉडिफाई करके महिलाओं के लिये मूविंग पिंक टॉयलेट बनाई है. जल्द ही यह मूविंग टॉयलेट आपको सड़कों पर दौड़ती हुई और कार्यक्रमों में खड़ी हुई नजर आएगी. इस मूविंग पिंक टॉयलेट की खास बात है कि इसे सिटी बस में बनाया गया है. इसमें ज्यादातर कबाड़ सामान इस्तेमाल किया गया है. इसके अंदर कई खासियत हैं. ये शानदार मूविंग पिंक टॉयलेट आगरा नगर निगम ने तैयार की है. इसे बनाने में लगभग 2 से 3 महीना लगा है.

मूविंग टॉयलेट में यह है खासियत
आगरा नगर निगम के यार्ड में कबाड़ से जुगाड़ का अनोखा नमूना देखने को मिला है. महिलाओं के लिए खास तरह का मूविंग पिंक टॉयलेट बनाया है. इस मूविंग पिक टॉयलेट को महिलाओं के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इसमें 4 टॉयलेट सीट हैं जिममें दो वेस्टर्न और दो इंडियन हैं. बस में एंट्री करते ही सामने सेनेटरी नैपिंग मशीन लगी हुई है. ठीक उसी के बगल में फीडबैक मशीन है जिसमें आप मूविंग टॉयलेट के अंदर साफ सफाई और क्लीनिंग का फीडबैक दे सकते हैं. इस पिक टॉयलेट को बेहद खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है. अंदर-सुंदर चित्रकारी की गई है. मॉर्डन वॉश बेसिन, मिरर, टीवी और नैपकिन डिस्पोजेबल मशीन लगाई गई है.2 से 3 महीने की कड़ी मेहनत के बाद तैयार हुई पिंक टॉयलेट
इस मूविंग पिक टॉयलेट को तैयार करने वाले सलमान सैफी बताते हैं कि 10 से 15 कारीगर इस पिंक टॉयलेट को बनाने में लगे थे. लगभग 2 से 3 महीने इसे तैयार करने में लगे हैं. आगरा नगर निगम की तरफ से उन्हें टेंडर मिला था. महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस पिंक टॉयलेट को तैयार किया गया है.यह टॉयलेट सीएनजी सिटी बस को मॉडिफाई करके बनाया है. इसके ऊपर पानी का टैंक है. बस के पीछे के हिस्से में एक दुकान भी बनाई जा रही है जिसमें महिलाओं से संबंधित सामान मिलेगा. इस टॉयलेट को जहां पर कार्यक्रम होगा वहां पर कॉल कर बुलाया जा सकेगा.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts