छात्र-छात्राओं को मानसिक रोगो माइग्रेन, मिर्गी के दौरे हिस्टीरिया के बारे में किया जागरूक।

भास्कर न्यूज़ ब्यूरो नरैनी/बांदा। विश्व मानसिक स्वास्थ्य पखवारा में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला चिकित्सालय द्वारा राजकुमार इंटर कॉलेज में शिविर का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ चिकित्सको ने छात्र-छात्राओं को मानसिक रोगो माइग्रेन, मिर्गी के दौरे हिस्टीरिया, डिप्रेशन, नींद की समस्या, चिंता रोग, घबराहट, शक करना, डर लगना,याददाश्त की कमी होना आदि की व्यापक जानकारिया और बचाव के टिप्स दिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह के निर्देश पर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम ने इंटर कालेज में मानसिक स्वास्थ शिविर का आयोजन किया।कार्यशाला में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ रिजवाना हाशमी द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार शारीरिक स्वास्थ्य आवश्यक है वैसे ही मानसिक स्वास्थ्य भी आवश्यक है। जिस प्रकार हम सड़ा भोजन नहीं कर सकते वैसे ही मस्तिष्क में नकारात्मक विचार न आने दे हम स्वयं ही अपने नकारात्मक व सकारात्मक विचारों का मूल्यांकन करें। यदि किसी प्रकार का अवसाद या एंजायटी होती है तो अपने माता-पिता अपने गुरुजनों व जिला चिकित्सालय में आकर काउंसलिंग ले सकते हैं। साइट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ ने कहा कि मानसिक रोग में अवसाद, एंजायटी, ओसीडी, मिर्गी व हिस्टीरिया आदि रोग आते हैं इसके विषय में उन्होंने जानकारी दी।अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मिस्टर हॉल के अनुसार किशोरावस्था बहुत ही तनाव और तूफान की अवस्था होती है यदि इसे सही दिशा मिल जाए तो नई शक्ति का संचार हो जाता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह के मानसिक रोग से बचाव के लिए योग व प्राणायाम की क्रियाएं भी बतायी। प्रधानाचार्य राकेश कुमार पटेल ने पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में श्रीनिवास गर्ग, रामबाबू पटेल,डॉक्टर सर्वेश तिवारी,कमलेश कुमार,आनंद कुमार,प्रदीप पटेल,रोहित नंदन सिंह, राजा भैया, राधा त्रिपाठी आदि सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts