प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद भी उसके परिवारी जन और रिश्तेदार शहर में अवैध प्लाटिंग जोरों पर कर रहे हैं। अवैध प्लाटिंग करने वाले माफिया के रिश्तेदारों की सूची प्रयागराज विकास प्राधिकरण तैयार कर रहा है।पीडीए की ओर से कराए गए सर्वे के अनुसार माफिया का एक करीबी और चचेरा भाई ने झलवा की ओर सात बीघा से अधिक जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग शुरू की है।
इसमें चार बीघा जमीन पर पीडीए की ओर से दो बार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है। ग्राम भीटी की ओर अतीक अहमद का रिश्तेदार खालिद जफर और असरावल कला में मुख्य मार्ग के पास अतीक का चचेरा भाई नीलू अवैध प्लाटिंग करवा रहा है। प्लाटिंग में कई भूखंडों की बिक्री की जा चुकी है।
पीडीए के विशेष कार्य अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि माफिया के करीबी रिश्तेदार और परिजन शहर में अलग-अलग स्थानों पर अवैध प्लाटिंग व सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। रिपोर्ट तैयार की जा रही है जल्द ही ध्वस्ती0करण की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि कालिंदीपुरम, देवघाट झलवा, असरावल, भीटी सहित अन्य स्थानों पर अवैध प्लाटिंग की सूची तैयार की जा रही है।