भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
शाहपुर। रोटरी क्लब मु०नगर सखी द्वारा शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में मैजिक शो का आयोजन हुआ। मैजिक शो में एक से एक जादू का करतब दिखाकर छात्र- छात्रों का भरपूर मनोरंजन किया गया ।
इस खेल में छात्र-छात्राओं ने भी जादू की गतिविधियों में प्रतिभाग किया।शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में सोमवार को रेडक्रास सोसायटी के द्वारा विद्यालयों में बच्चों के मनोरंजन के लिए मैजिक शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जादूगर ने बच्चों को एक से बढ़कर एक जादू के करतब दिखाए। जिन्हें देखकर बच्चे हैरत में पड़ गए। बच्चों ने जादूगर के साथ साथ मैजिक भी सीखा। दूसरे बच्चों के सामने करतब करके दिखाया। जादूगर का खेल देखकर वहां मौजूद अध्यापक भी दंग रह गए। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रो ० नीलम गुप्ता ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी के द्वारा समाज कल्याण के लिए विभिन्न कार्य किये जाते हैं। मेडिकल कैंप, निशुल्क मरीजों को दवाइयां भी वितरित की जाती हैं। क्लब सचिव डॉ रुचि शर्मा ने कहा कि मैजिक शो का आयोजन छात्र- छात्रों के ज्ञानवर्धन व मनोरंजन के लिए किया जाता हैं। जिसमें कई बातें ऐसी पता चलती हैं कि जिसको लोग जादू समझते हैं मगर वह एक वैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत किया जाता हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अरविंद गुप्ता ने रोटरी क्लब एवम रेड क्रॉस सोसाइटी के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे रो शिवानी अरोड़ा, शशि सिंघल,अर्चना बंसल, विशाल शर्मा ,वरिष्ठ रो अनिल प्रकाश बंसल, कॉलेज प्रधानाचार्य, कॉलेज अध्यापक मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम की प्रसंशा की।