मुजफ्फरनगर, शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि 14 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले के दौरान भगदड़, अग्निकांड, डूबने, स्वास्थ्य समस्याओं आदि से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
जिलाधिकारी ने महाकुंभ मेला 2025 मोबाइल एप डाउनलोड करने और मेले से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने का सुझाव दिया है। यात्रा से पहले निवास स्थान सुनिश्चित करें, बदलते मौसम के अनुसार कपड़े और आवश्यक सामग्री साथ रखें। 60 वर्ष से अधिक आयु या पूर्व से बीमार व्यक्ति स्वास्थ्य जांच के बाद ही यात्रा करें। हृदय, श्वास, मधुमेह और उच्च रक्तचाप से ग्रस्त रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। आयुष्मान कार्डधारक कार्ड अवश्य साथ रखें। बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को अकेले स्नान से बचने और गहरे पानी में जाने से परहेज करने का निर्देश दिया गया है।
खुले व दूषित खाद्य पदार्थ, धूम्रपान और नशीले पदार्थों के सेवन से बचें। मच्छरों से बचाव के लिए उचित उपाय करें और सब्जी-फलों का सेवन धोने के बाद ही करें। ठंड से बचने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े और कंबल रखें, लेकिन टेंट के अंदर हीटर या अलाव का उपयोग न करें, जिससे आग लगने का खतरा हो सकता है।आपात स्थिति में महाकुंभ हेल्पलाइन-1920, पुलिस हेल्पलाइन-112 और आपदा हेल्पलाइन-1077 पर संपर्क किया जा सकता है।