अलवर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को “महापरिनिर्वाण दिवस” के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अंबेडकर सर्किल पर उनकी प्रतिमा के समक्ष दीपदान कार्यक्रम में भाग लिया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
उन्होंने डॉ. अंबेडकर के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि बाबा साहब ने भारतीय समाज में समानता, शिक्षा और स्वतंत्रता की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किए। उनके संघर्ष और बलिदानों ने हमें भारतीय संविधान दिया, जिसने सभी को समान अधिकार, स्वतंत्रता और न्याय की परिभाषा दी। जूली ने महापरिनिर्वाण दिवस को बाबा साहब के आदर्शों को अपनाने का दिन बताया और इसे जाति, धर्म और भाषा के भेदभाव समाप्त करने तथा भाईचारे को बढ़ावा देने का प्रेरणास्रोत कहा।कार्यक्रम में जिला पार्षद जगदीश जाटव, निहाल सिंह मेघवाल, धर्म सिंह बेरवा, राम सहाय जाटव, और हितेश जाटव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।इस अवसर पर बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन और विचारों से प्रेरणा लेकर समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।