Search
Close this search box.

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार: शिवसेना के 13-14 मंत्री पद की संभावना, 5 विधायक हुए रिपोर्ट कार्ड में पास

महाराष्ट्र में सरकार के गठन के बाद अब मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में शिवसेना के भी 13-14 मंत्री रहने की संभावना है. इस कवायद के बीच शिवसेना ने राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए मंत्री के पद के इच्छुक विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है. जिन विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया है उनमें पूर्व मंत्री भी शामिल हैं.

शिवसेना की प्रगति पुस्तिका में 2 पूर्व मंत्रियों के काम में कमी देखने मिली है. सूत्रों की मानें तो शिवसेना के पूर्व मंत्री संजय राठौड़ और अब्दुल सत्तार का रिपोर्ट कार्ड अच्छा नहीं है. 

टेस्ट में पास हुए कितने विधायक?

शिवसेना के रिपोर्ट कार्ड में मंत्री पद की चाहत रखने वाले पांच विधायक पास हो गए हैं. इनमें भरतशेठ गोगवले, संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक, अर्जुन खोतकर और विजय शिवतारे शिवसेना के मंत्री पद के दावेदारों में सबसे आगे हैं. जानकारी के मुताबिक महायुति में शिवसेना को 13 से 14 मंत्री पद मिलेंगे. इनमें से 10 से 12 मंत्री इसी सप्ताह शपथ ले सकते हैं. 

किसे मिलेंगे कितने मंत्री पद ?

महाराष्ट्र में अधिकतम 43 मंत्री बनाए जा सकते हैं जिनमें सीएम भी शामिल हैं. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है तो इसको सबसे अधिक मंत्री पद मिलने की संभावना है. जबकि दूसरे स्थान पर शिवसेना और तीसरे स्थान पर अजित पवार की पार्टी एनसीपी रहेगी. बीजेपी के 21-22 मंत्री बनाए जा सकते हैं जबकि एनसीपी के 9-10 मंत्री  होंगे. वहीं, स्पीकर का पद भी बीजेपी के पास गया है. एकबार फिर कोलाबा विधायक राहुल नार्वेकर इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए तैयार दिख रहे हैं.

पिछली सरकार में बीजेपी और शिवसेना के 10-10 विधायकों को मंत्री बनाया गया था. इनमें देवेंद्र फडणवीस और शिंदे भी शामिल थे. जब अजित पवार भी महायुति का हिस्सा बने तो उनके भी एनसीपी के 9 विधायकों को मंत्री बनाया गया. अजित पवार डिप्टी सीएम के अलावा वित्त मंत्रालय की भी जिम्मेदारी देख रहे थे.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts