महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कुर्ला बस हादसे में कई चौंकाने (Mubai Bus Accident) वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि ड्राइवर को बस चलाने का अनुभव नहीं था. वह पहली बार बस चला रहा था. इससे पहले वो हल्के वाहन यानि कार-वैन चलाया करता था. जांच में यह भी सामने आया है कि ड्राइवर (Driver) को बेस्ट (बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन) ने कॉन्ट्रैक्ट पर रखा था.
1 दिसंबर से वह ड्यूटी पर था.सोमवार रात को 9:50 बजे एल वार्ड के सामने अंजुम-ए-इस्लाम स्कूल के पास एसजी बारवे रोड पर यह हादसा हुआ. यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर भीड़भाड़ वाले इलाके में जा घुसी. तेज रफ्तार बस ने इस दौरान कई लोगों को रौंद दिया. आखिर में बस एक बिल्डिंग के आरसीसी कॉलम से टकराने के बाद रुक गई. लेकिन बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल ढह गई. इस बीच बस ने 100 मीटर के दायरे में 40 वाहनों को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 49 घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.