राजगढ़ में छात्रावास का हिस्सा गिरा, बड़ा हादसा टला

राजगढ़ कस्बे में माचाड़ी चौक स्थित सीताराम महाराज जी के मंदिर के पीछे बना स्वामी विवेकानंद छात्रावास का एक हिस्सा मंगलवार देर शाम अचानक भरभराकर गिर गया। लगातार तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश के चलते यह हादसा हुआ। गनीमत यह रही कि हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी। छात्रावास का हिस्सा गिरने से मंदिर के पिछले हिस्से के छज्जे भी क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ कमरों में दरारें पड़ गईं।

जानकारी के अनुसार, मंदिर के पीछे की तरफ से एक गली आवागमन के लिए बनी हुई है। जब भवन गिरने लगा तो सौभाग्य से उस समय गली में कोई व्यक्ति नहीं था। जैसे ही भवन गिरा, इसकी सूचना तत्काल नगरपालिका राजगढ़ को दी गई। सूचना मिलते ही नगरपालिका की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।मंदिर के पुजारी जितेश खेड़ापति ने बताया कि पिछले तीन दिनों से कस्बे में लगातार रिमझिम बारिश हो रही है। इसी के चलते छात्रावास की पुरानी दीवारें और छज्जे कमजोर होकर गिर पड़े। उन्होंने कहा कि मंदिर की संरचना को भी नुकसान पहुंचा है और कमरों में दरारें आ गई हैं। पुजारी ने नगरपालिका प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द जर्जर भवन को ध्वस्त किया जाए ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे की आशंका समाप्त हो सके।

नगरपालिका जेईएन राजू जोनवाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पुराने छात्रावास भवन का एक हिस्सा गिर गया है। टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उन्होंने मुआयना किया और सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के पिछले हिस्से की सड़क को बेरिकेटिंग कर बंद करवा दिया है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्यवाही के तहत भवन की तकनीकी जांच करवाई जाएगी और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।स्थानीय लोगों का कहना है कि छात्रावास का यह भवन कई वर्षों से जर्जर स्थिति में पड़ा है। बरसात के दिनों में इसकी दीवारें और छज्जे खतरा बन जाते हैं। लोगों ने भी प्रशासन से मांग की है कि भवन को शीघ्र गिराकर वहां का मलबा हटाया जाए ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी या खतरा न हो।इस हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई। अगर भवन गिरते समय गली में लोग मौजूद होते तो स्थिति भयावह हो सकती थी। अब नगरपालिका टीम की ओर से प्रभावित क्षेत्र को सुरक्षित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस घटना ने एक बार फिर जर्जर इमारतों के रखरखाव और समय पर ध्वस्तीकरण की आवश्यकता को उजागर कर दिया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts