Search
Close this search box.

कन्नौज में बड़ा सड़क हादसा, डबल डेकर बस वॉटर टैंकर से टकराई

 कन्नौज में एक डबल डेकर बस सड़क हादसे का शिकार हो गई है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक पानी के टैंकर से सीधे टकरा गई. बस और टैंकर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को हॉस्पिटल भेजा है. फिलहाल मृतकों की शिनाख्त की जा रही है और उनके परिजनों को सूचना भेजी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक यह भीषण सड़क हादसा कन्नौज जिले के सौरिख के सकरावा क्षेत्र में हुआ है. डबल डेकर बस कई यात्रियों को बिठाकर जा रही थी. तभी बस अचानक सेस आगे जा रहे वाटर टैंकर में जा घुसी. बस आगे से पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है. वहीं यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया.

पुलिस ने सभी यात्रियों को बस से निकाला और घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भेजा गया. घायलों का फिलहाल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस फिलहाल मृतक यात्रियों की शिनाख्त करने में लगी हुई है. एसपी कन्नौज ने बताया है कि संभवतः यह हादसा ड्राइवर की झपकी लगने की वजह से हुआ है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts