मालाखेड़ा : अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला युवक रंगे हाथ गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मालाखेड़ा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के निर्माण और सप्लाई के कारोबार में लिप्त एक युवक को खेत से रंगे हाथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों में हड़कंप मच गया है और ऐसे लोगों के हौसले पस्त हो रहे हैं।थाना अधिकारी हरदयाल सिंह के अनुसार पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि नांगल टोडियार गांव में हरियाणा के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के खेडला कला निवासी बशीर का पुत्र जाहिद, चरण सिंह उर्फ चन्नी की कोठड़ी पर रह रहा है। खेती की रखवाली का बहाना बनाकर उसने वहां डेरा जमा रखा था और हरियाणा से अवैध हथियार लाकर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए मालाखेड़ा पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। यह टीम जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका रघुवंशी, कांबले शरण गोपीनाथ और आईपीएस शिवानी के निर्देशन में काम कर रही थी। टीम ने लगातार नजर रखकर आरोपी के मूवमेंट की पूरी जानकारी जुटाई।एक दिन पहले देर शाम थाना अधिकारी हरदयाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 35 वर्षीय जाहिद को खेत से दबोच लिया। तलाशी में आरोपी के कब्जे से तीन 12 बोर की बंदूकें, तीन देसी कट्टे (315 बोर), 68 जिंदा कारतूस (315 बोर), 52 खाली कारतूस और कारतूस भरने का पूरा सामान, बारूद आदि बरामद किए गए।

इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद होने से साफ हो गया कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध धंधे में सक्रिय था। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अपराधियों में डर का माहौल है।थाने के रीडर सुरेश चंद ने बताया कि थाना अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि किसी गांव या खेत पर बाहरी व्यक्ति खेती-बाड़ी का बहाना बनाकर रह रहा हो तो उसकी जानकारी तुरंत मालाखेड़ा पुलिस को दें। इससे क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts