भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
पुरकाज़ी। पूर्व गृह राज्य मंत्री सईदुजमा के पुत्र सलमान सईद द्वारा पुरकाजी रुड़की रोड स्थित मिलन बैंक्विट हॉल में एक मैंगो पार्टी भोजन का आयोजन किया गया जिसमें कस्बे के गणमान्य लोगों वह मीरापुर विधानसभा के सभी सम्मानित गणमानिया व्यक्तियों एवं सभी मतदाताओं को बुलाया गया जहां प्रातः 10:बजे मीरापुर विधानसभा से सभी समाज के सम्मानित मतदाता पहुंचे जहां सलमान सईद ने उपचुनाव में निर्दलीय ताल ठोकने की बात कही मीरापुर विधानसभा प्रत्याशी सलमान सईद ने प्रेस वार्ता के दौरान अपनी बात रक्खी मैंगो पार्टी में आए सभी मतदाता व गणमान्य लोगों ने अपनी सहमति जताई मीरापुर के मतदाताओं ने जी जान से चुनाव लड़ाने को कहा। मैंगो पार्टी तो एक बहाना है,मीरापुर विधानसभा के लोगों को बुलाना है। मुख्य मुद्दा तों उप चुनाव लड़ने का ही रहा,इस अवसर पर मीरापुर से आए सभी मतदाताओं को एक-एक पौधा भी भेंट किया जिसमें कुछ पौधे फुलवारी के और कुछ फलों के पौधे भेंट किए गए प्रशासन की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए वृक्षारोपण पर ज़ोर दिया, इस से समाज में मैसेज दिया गया। हरियाली लाओ जीवन बचाओ आदि मुद्दों पर चर्चाएं की गई,सलमान सईद ने पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए सभी को याद दिलाया कि हमारे दादा सईद मुर्तज़ा ने भी अपना पहला निर्दलीय चुनाव इसी विधानसभा से लड़ा था और मैं भी आज उन्हीं के नक्शे क़दम पर चल रहा हूं और खासकर मीरापुर की विधानसभा की जनता को यक़ीन दिलाना चाहता हूं मैं हर वक्त आपके साथ खड़ा हूं मीरापुर से हमेशा हमारे घराने से चुनाव लड़ा जाएगा।