मुजफ्फरनगर। समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मुस्लिम समुदाय के घर जाकर ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया। उन्होंने अंबाविहार स्थित प्रयत्न संस्था के महासचिव असद फारूकी के आवास पर पहुंचकर सभी को ईद की शुभकामनाएं दीं और आपसी प्रेम व एकता का संदेश दिया।
ईद के अवसर पर मनीष चौधरी ने मुस्लिम भाइयों को गुलाब का फूल और बुके देकर सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि समाज में किसी भी धर्म या जाति से बढ़कर इंसानियत का रिश्ता होता है। उनकी इस पहल से हिंदू-मुस्लिम एकता की एक नई मिसाल कायम हुई।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है, जहां सभी धर्मों के लोग प्रेम और सद्भाव के साथ रहते हैं। त्योहार केवल खुशी मनाने के लिए नहीं होते, बल्कि यह अवसर हमें एक-दूसरे के करीब लाने और आपसी प्रेम को बढ़ाने का मौका देते हैं। उन्होंने समाज के लोगों से धर्म और जाति से ऊपर उठकर एकता और भाईचारे को प्राथमिकता देने की अपील की।
इस अवसर पर निरंकार, एससी कुलश्रेष्ठ, संरक्षक प्रयत्न संस्था, असद फारूकी, विपुल भटनागर, धमेंद्र मलिक, समर्थ प्रकाश, मुकेश अरोरा, कुशपुरी, पंकज अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

















