मुजफ्फरनगर। देश के अमर शहीदों, भारतीय सेना के जवानों और बलिदानियों को समर्पित राष्ट्रीय सामाजिक संस्था द्वारा मासिक सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन मोरना में किया गया। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देते हुए राष्ट्रवाद की अलख जगाई। सामूहिक राष्ट्रगान के दौरान म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन प्रार्थना की गई।
राष्ट्रीय सामाजिक संस्था द्वारा चलाए जा रहे सामूहिक राष्ट्रगान अभियान के तहत मासिक राष्ट्रगान का आयोजन मोरना स्थित पुलिस चौकी के सामने किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों, समाजसेवियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम से पूर्व किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया गया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
मनीष चौधरी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से प्रत्येक माह की पहली तारीख को सार्वजनिक स्थानों पर सैनिकों और राष्ट्रध्वज के सम्मान में सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना को जागृत करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को भविष्य में भी निरंतर जारी रखा जाएगा, जिससे आमजन में राष्ट्रसेवा की भावना प्रबल हो।
सहरावत खाप के प्रदेश अध्यक्ष बाबा संजीव सहरावत ने कहा कि संगठन राष्ट्रभावना और राष्ट्रसेवा को समर्पित है और इस तरह के आयोजनों में हमेशा सहयोग करता रहेगा। उन्होंने राष्ट्रभक्ति से प्रेरित इस आयोजन के लिए मनीष चौधरी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के ब्लॉक अध्यक्ष अंकित जावला, सहरावत खाप के अध्यक्ष संजीव सहरावत, भारत लोक सेवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, वीर मास्टर, देवेंद्र, बीर सिंह, बॉबी, सचिन सहरावत, आबिद, आसमीन, सतपाल सिंह गायक, मनीष कुमार, संदीप, नीरज सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करने के लिए मनीष चौधरी ने क्षेत्रवासियों, पुलिस प्रशासन और पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया।

















