ज़हरीले सांप के काटने से बच्चे की हालत गंभीर मनीष चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर जाना बच्चे का हाल।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुजफ्फरनगर। मसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेगराजपुर निवासी 8 साल के बच्चे को जहरीले सांप ने काट लिया, जिसके बाद बच्चे को नई मंडी स्थित सुशील राजवंशी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी बच्चे का हाल जानने के लिये अस्पताल पहुंचे और उन्होंने चिकित्सक से बातचीत कर बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा प्रभु से बच्चे के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। मनीष चौधरी ने सरकार से किसान परिवार के इस बच्चे को मुआवजा दिये जाने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर निवासी 8 वर्षीय अली पुत्र साजिद अपने घर पर रोजा अफ्तारी के दौरान दूसरी मंजिल पर मौजूद अपने पिता के लिये पानी लेकर जा रहा था। जब वह जीने पर चढ रहा था तो उसी दौरान पहले से ही जीने पर बैठे सांप ने अली को डस लिया। सांप के डसते ही अली ने अपने परिवारजनों को आवाज दी। अली की आवाज सुनते ही परिवारजन वहां पहुंचे और सांप को देखकर परिवारजनों के होश उड गये, क्योंकि वह सांप काफी जहरीला प्रतीत हो रहा था। अली ने अपने परिजनों को बताया कि सांप ने उसको काट लिया है, तो परिजन सन्न रह गये और आनन-फानन में अली को लेकर नई मंडी स्थित डा. सुशील राजवंशी के अस्पताल में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने इमरजेंसी में अली को भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया। मामले की जानकारी मिलते ही प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी तुरंत डा. सुशील राजवंशी के अस्पताल पहुंचे और बच्चे को देखने के बाद चिकित्सकों से बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि बच्चे के इजाज में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए, हरसंभव बच्चे का समुचित इलाज किया जाये। इस अवसर पर मनीष चौधरी ने बताया कि बच्चे के पिता साजिद एक गरीब किसान हैं। उन्होंने सरकार से किसान परिवार के इस बच्चे को सरकारी योजना के अनुसार किसानों एवं उनके परिवारजनों को मिलने वाली मुआवजा राशि के तहत मुआवजा दिये जाने की मांग की है। साथ ही बच्चे के जल्द स्वस्थ होने की प्रभु से प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के साथ सचिन पंवार, के.पी. चौधरी और खालिद आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। बताया जाता है कि अली के परिजनों ने बच्चे को काटने के बावजूद भी रमजान माह होने के कारण उस जहरीले सांप को मारा नहीं, बल्कि उसे एक बोतल में बंद करके अन्यंत्र स्थान पर छोड दिया है। किसान परिवार की इस दरियादिली की चारों ओर जमकर प्रशंसा हो रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts