छात्राओं को दिए गए आत्मरक्षा के कई टिप्स

बुढ़ाना। आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत थाना बुढ़ाना से आई हुई पुलिसकर्मी सीमा शर्मा और कुछ महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। थाना बुढ़ाना कि पुलिसकर्मी दीपा व कुमकुम द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1090, 100, 112 व 108 आदि नंबरों के विषय में छात्राओं को बताया व आत्मरक्षा छात्राएं किस प्रकार कर सकती है ये सब जानकारी पुलिसकर्मी कुमकुम द्वारा दी गई। सीमा शर्मा द्वारा छात्राओं को बताया गया कि यदि उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ होती है तो उन्हें अपने बैग में मिर्च वाला स्प्रे रखना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर वह उसका इस्तेमाल कर सके कुछ आत्मरक्षा के टिप्स भी छात्राओं को दिए गए। जिससे वह अपना बचाव आसानी से उस समय कर सके। कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती परमेश कुमारी ने छात्राओं को फेसबुक इंस्टाग्राम आदि न चलाने की सलाह दी और आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts