उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण बिहार से दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार से दिल्ली के बीच विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। पूर्व मध्य रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों की सूची और उनके समय-सारणी साझा की है।
देरी से दिल्ली पहुंचने वाली मुख्य ट्रेनें
ट्रेन देरी
- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट विशेष (05219) साढ़े पांच घंटे
- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल क्लोन एक्सप्रेस (05283) साढ़े चार घंटे
- दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे
- गया-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (02397) दो घंटे
- भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस ढाई घंटे
- दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02569) सात घंटे
- बरौनी-नई दिल्ली विशेष हमसफर एक्सप्रेस (02563) पौने छह घंटे
- पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस पौने तीन घंटे
- मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़-पुरानी दिल्ली पदमावत एक्सप्रेस सवा तीन घंटे
- लालगढ़-डिब्रुगढ़ अवध असम एक्सप्रेस सवा चार घंटे
यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी यात्रा से पूर्व ट्रेन की वर्तमान स्थिति और समय-सारणी की जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें या रेलयात्री की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लाइव ट्रेन स्टेटस की जांच करें। इससे आपको अपनी यात्रा की बेहतर योजना बनाने में सहायता मिलेगी।