अलीगढ़ जलाली। गांव भटौला से 24 दिन पहले लापता हुई मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से विवाह कर लिया। बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर उसने सुरक्षा की गुहार लगाई।युवती सोफिया ने बालिग होने का दावा करते हुए धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवक गौरव से शादी करने की बात स्वीकार की।
उसने स्वजन पर ससुरालियों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। एसएसपी के निर्देश पर हरदुआगंज पुलिस ने युवती को वन स्टाप सेंटर भेज दिया। जहां गुरुवार को उसके बयानों के आधार पर कार्रवाई होगी। पिता चमन खां ने दो अगस्त को बेटी सोफिया के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहीं पुलिस के जांच करने के दौरान घर में रखे सोफिया के बैग से एक सिम मिलने पर गौरव की संलिप्तता सामने आई।
मंगलवार को गौरव के भाई को हिरासत में लिया गया था। बुधवार को सोफिया और गौरव ने पहले कोर्ट में सुनवाई की कोशिश की, फिर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां युवती ने खुद को बालिग बताकर अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर गौरव से विवाह करने की बात कहकर असुरक्षा की शिकायत की, जबकि गौरव पक्ष ने पुलिस पर घर में तोड़फोड़ और अभद्रता का आरोप लगाया।सीओ अतरौली राजीव कुमार द्विवेदी ने बताया कि युवक व युवती दोनों बालिग हैं। युवती के बयान दर्ज कराकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

















