भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
बुलंदशहर। औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मूढ़ी बकापुर में शुक्रवार की रात्रि में एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मौके पर पहुंचे विवाहिता के मायके वालों ने मृतका के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने भेजा। मृतका के पिता ने पुलिस को दी लिखित तहरीर में बेटी के पति सहित छः सुसरालियों को दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है। सी ओ सिटी विकास प्रताप सिंह चौहान ने भी मौका मुआयना कर पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच पड़ताल कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। रजापुर थाना सिंभावली जनपद हापुड़ निवासी सतवीर सिंह लोधी ने अपनी पुत्री सोनम की शादी तीन वर्ष पूर्व ग्राम मूढ़ी बकापुर निवासी बंटी पुत्र रोहतास के साथ की थी। सतवीर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि शादी में छः लाख रुपए खर्च किए जाने के बाबजूद सुसराल वाले दिये गये दान दहेज से संतुष्ट नहीं हो सके और अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए आये दिन सोनम के साथ मारपीट करते थे। बंटी एक प्लाट बुलंदशहर में दिलाने की बराबर मांग करता आ रहा था। सोनम ने मायके वालों को बताया तो उन्होंने उसकी सुसराल पक्ष को समझाया बुझाया लेकिन उन्होंने मिलकर सोनम के साथ शुक्रवार की रात्रि में जमकर मारपीट की जिसके चलते उसकी मौत हो गई। बंटी की सूचना पर मायके वाले मौके पर पहुंचे और बेटी के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाकर पुलिस को सूचना दी। तहरीर में पति बंटी,सास संजा सुसर रोहतास जेठ सतीश,जिठानी संतोष जेठ संजय और जिठानी सीमा को सोनम की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।जानकारी मिलने पर सीओ सिटी विकास प्रताप सिंह चौहान ने भी मौका मुआयना किया । फारैंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज ने बताया कि दहेज हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है नामजदों की तलाश में दबिश दी गई सभी नामजद फरार हैं शीघ्र ही बन्दी बना कर कानून के हवाले कर दिया जाएगा।