मुज़फ्फरनगर में सनातन धर्मसभा के दौरान नगरपालिका द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। समाज कल्याण विभाग के द्वारा जनपद में नगरपालिका सहित विभिन्न स्थानों पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नगरपालिका में 41 हिंदू-मुस्लिम जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ।
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल और नगरपालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप ने वैवाहिक जोड़ो को आशीर्वाद दिया। समाज कल्याण अधिकारी विनीत कुमार मलिक, ईओ प्रज्ञा सिंह तथा सभासदों ने भी विवाहों के जोड़ों को शुभकामनाएं दी। वैवाहिक जोड़ो को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 35 हजार रुपए और घरेलू सामान प्रदान किए गए। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल का स्वागत चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप और ईओ प्रज्ञा सिंह ने फूलों के बुके से किया।