मथुरा में अपराधों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में मुरसान (हाथरस) के पंकज की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। पंकज, जो अपने मामा के घर गांव नंगला धनुआ में रहता था और दूध का कारोबार करता था, शनिवार रात को महावन थाना क्षेत्र में स्थित गांव कारव लक्ष्मी नगर रोड पर मृत पाया गया। उसे एक्सप्रेस वे के पास घात लगाकर हमला कर कुल्हाड़ी से मारा गया। पुलिस ने मौके से कुल्हाड़ी बरामद कर ली है, लेकिन हत्यारोपियों की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद ली है। सर्विलांस और मैन्यूअल सर्विलांस के जरिए पुलिस अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। एसएसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया और बताया कि पंकज की उम्र 26 वर्ष थी। घटना के दौरान वह दूध बेचने के बाद घर लौट रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हमलावरों ने उसे घेरकर सड़क पर तड़पते हुए छोड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के साथ-साथ महावन क्षेत्र में एक और हत्या का मामला भी सामने आया है, जिसमें युवक का गला काट दिया गया था, लेकिन उस मामले में भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है।