मथुरा :ईडी और सीबीआई की छापा मारने की घटनाएं आम हो गई हैं. ऐसा ही एक अजीबो-गरीब मामला श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा से सामने आया है. मथुरा के गोविंद नगर थाना इलाके में शुक्रवार को फर्जी ईडी की टीम छापा मारने पहुंची. टीम में तीन पुरुष और एक महिला शामिल थी. फर्जी ईडी की टीम ने सर्राफ व्यापारी के यहां छापा मारा. फर्जी ईडी की टीम पर व्यापारी को शक हुआ तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. व्यापारी के शोर मचाने पर फर्जी ईडी की टीम भाग गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की तलाश में जुट गई.
आपको बता दें कि श्री कृष्ण की नगरी मथुरा के थाना गोविंद नगर इलाके के पास कॉलोनी राधा ऑर्किड में शुक्रवार की सुबह फर्जी ईडी की टीम एक व्यापारी के घर पहुंची थी. जहां पर उसने जांच करने की बात कही. फर्जी ईडी की टीम में तीन पुरुष और एक महिला शामिल थी जोकि दो ऑफिसर बनकर और एक पुलिसकर्मी बनकर पहुंचे थे.
ईडी के छापे से कॉलोनी में मचा हड़कंप
फर्जी ईडी की टीम जब व्यापारी के घर पहुंची तो, टीम में शामिल लोग खुद को प्रवर्तन निदेशालय का अधिकारी बताने लगे साथ ही व्यापारी को सर्च वारंट दिखाया. सर्च वारंट दिखाने के बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी, बातचीत के दौरान व्यापारी को शक हुआ. शक होने के बाद व्यापारी घर से बाहर निकल कर मथुरा नगर निगम के मेयर से मदद की गुहार लगाने लगा. इसके बाद कॉलोनी में हड़कंप मच गया. कॉलोनी में शोर को सुनकर सभी लोग एकत्रित हो गए. वहीं लोगों को इकट्ठा देख फर्जी ईडी की टीम मौके से फरार हो गई.
व्यापारी को बातचीत से हुआ शक
मिली जानकारी के अनुसार मथुरा के राधा आर्किड कॉलोनी में रहने वाले अश्विनी अग्रवाल के घर पर फर्जी ईडी की टीम पहुंची थी. अश्विनी अग्रवाल सर्राफा व्यापारी हैं. वह अपने घर में प्रतिदिन की तरह दिनचर्या कर रहे थे, तभी अचानक गेट पर घंटी बजी जिसके बाद वो गेट पर पहुंचे. उन्होंने जैसे ही गेट खोला तो उनके सामने खुद को ईडी का अधिकारी बताने वाले लोग खड़े हुए थे. उन्होंने उन लोगों को अंदर बुलाया उनसे बातचीत की, बातचीत में पता चला कि ये सब फर्जी हैं. व्यापारी अश्विनी अग्रवाल ने हल्ला मचा दिया और यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
वहीं घटना की जानकारी मिलने बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई. वहीं मौके पर पहुंचे एसएसपी ने व्यापारी अश्विनी अग्रवाल से बातचीत कर घटना के बारे जानकारी ली. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की सहायता से आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है.