मुजफ्फरनगर में मन की बात का सामूहिक श्रवण, पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मुजफ्फरनगर के शांति नगर स्थित भाजपा नेता राजेश पाराशर के कार्यालय पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का सामूहिक श्रवण आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं, जिनका कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप समेत पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मिलकर प्रधानमंत्री के विचारों को सुना और आत्मसात किया।

पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि मन की बात देश को जोड़ने और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने वाला प्रेरणादायक कार्यक्रम है, जो युवाओं, महिलाओं और समाज को राष्ट्रहित में कार्य करने की दिशा में प्रोत्साहित करता है। कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने वार्ड 22 में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर गौरव स्वरूप, यशपाल पंवार, विनीत कात्यान, राजेश पाराशर, प्रदीप शर्मा, प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता, अनुज कुमार और कपिल पाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts