एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया वृक्षारोपण

मुजफ्फरनगर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने  ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत नई मंडी रेलवे स्टेशन रोड स्थित नाला पटरी पार्क में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभासदों, भाजपा पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि पेड़ केवल ऑक्सीजन देने वाले साधन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और रिश्तों के प्रतीक भी हैं। उन्होंने इस अभियान को एक भावनात्मक पहल बताते हुए कहा कि यह हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है और पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी का एहसास कराता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से शुरू हुए राज्यव्यापी वृक्षारोपण अभियान के तहत न सिर्फ पौधे लगाए जाएंगे, बल्कि उनकी देखभाल की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़ें और कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं। कार्यक्रम में सभासद प्रशांत गौतम, सतीश कुकरेजा, अमित पटपटिया, पूर्व सभासद विपुल भटनागर, आशुतोष गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर छायादार और फलदार वृक्षों का रोपण किया और कार्यक्रम के अंत में सभी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए नियमित प्रयास करने तथा कम से कम एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts