Search
Close this search box.

अमरोहा में हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक में घुसी पिकअप, आग में जिंदा जला मेरठ का चालक

अमरोहा में हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। जिसके बाद पिकअप में आग लग गई। हादसे में मेरठ के पिकअप के चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।करीब पांच घंटे बाद मृतक चालक की पहचान हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है।

मंगलवार की रात करीब दो बजे बिजली के केबिल से लदी पिकअप मुरादाबाद की दिशा से दिल्ली की तरफ जा रही थी। जैसे ही पिकअप डिडौली ओवर ब्रिज से पहले पहुंची, तभी आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। पिकअप को मेरठ जनपद के कठोर थानाक्षेत्र के अमरपुर गांव निवासी संदीप कुमार चल रहे थे। ये पिकअप में शाहजहांपुर की कटरा से केबिल लादकर दिल्ली जा रहे थे।

पीछे से टक्कर लगने के बाद पिकअप आगे चल रहे ट्रक में फस गई और शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पिकअप में आग की लपटें उठता देखकर ट्रक चालक घबरा गया। जिसके बाद फसी हुई पिकअप को सर्विस रोड से नीचे लाकर डिडौली के ओवरब्रिज के नीचे छोड़कर भाग गया। थोड़ी देर में आग की लपटों ने पिकअप को कब्जे में ले लिया।

स्थानीय लोगों ने आग लगती देख पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दमकल कर्मियों को भी बुला लिया। दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। लेकिन इससे पहले चालक संदीप कुमार (40) की जिंदा जलकर मौत हो गई। पिकअप भी पूरी तरह जल चुकी थी। बाद में पुलिस ने पिकअप में फंसे चालक के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिलते ही मृतक चालक के परिजन भी डिडौली कोतवाली पहुंच गए।

मृतक चालक संदीप कुमार दो भाइयों में छोटे थे। उनके परिवार में पत्नी मोनी देवी, बेटा छोटू और एक बेटी दीपिका हैं। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts