मेरठ: फर्जी बैनामा कर भू-माफिया ने कब्जाई जमीन, पीड़ितों ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार,

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित शाहजहां कॉलोनी में भू-माफिया द्वारा फर्जी बैनामा कर जमीन कब्जाने का मामला सामने आया है। कोर्ट द्वारा यथास्थिति बनाए रखने के आदेश के बावजूद भू-माफिया न केवल कब्जा जारी रखे हुए है, बल्कि हथियारों के बल पर निर्माण कार्य भी करवा रहा है। इस मामले में एक दर्जन से अधिक महिलाएं एसएसपी ऑफिस पहुंचीं और न्याय की गुहार लगाई।

महिलाओं का आरोप है कि भू-माफिया सुभाष चंद्र शर्मा और पवनवीर शर्मा ने पुलिस की साठगांठ से गरीबों की जमीन पर कब्जा कर लिया है। बताया गया कि भू-माफिया लगभग एक हजार वर्ग गज से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर रहा है और पीड़ित परिवारों को अपनी जमीन पर जाने से रोकता है। हथियारों के बल पर डराने-धमकाने की घटनाएं भी सामने आई हैं। पीड़ित परिवारों ने बताया कि जब उन्होंने स्थानीय थाना पुलिस से शिकायत की, तो उनकी बात पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

महिलाओं ने भू-माफिया और पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना पुलिस के संरक्षण में कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पीड़ित परिवारों ने भू-माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और अपनी जमीन का कब्जा वापस दिलाने की अपील की है। यह मामला स्थानीय प्रशासन और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती पेश कर रहा है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts