Search
Close this search box.

मेरठ:बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर महिला से दुष्कर्म,

मेरठ:एक युवक ने छत के रास्ते पड़ोसी के घर में घुसकर दो साल के बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। बराबर के कमरे में सो रहा पति वहां पहुंचा तो आरोपित अपने कपड़े और चाकू छोड़कर फरार हो गया।लाेहियानगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में शुक्रवार रात दो बजे साहिल चाकू लेकर छत के रास्ते से पड़ोसी के घर में घुस गया। एक कमरे में महिला अपने दो वर्षीय बेटे के साथ सोई हुई थी और पति बराबर के कमरे में सोया हुआ था। आरोपित महिला से छेड़छाड़ करने लगा।

बेटे को मारने की देने लगा धमकी

महिला ने विरोध किया तो आरोपित ने उसके दो वर्षीय बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर उसकी हत्या करने की धमकी देने लगा। जिसके बाद आरोपित ने महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। इसी बीच महिला का पति नींद से जाग गया और पत्नी के कमरे में पहुंचा। पति को देख आरोपित चाकू और अपने कपड़े छोड़कर नग्न अवस्था में ही फरार हो गया।पुलिस ने घर पर दी दबिश, नहीं मिला आरोपित पीड़ित दंपती ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपित के घर दबिश दी तो वह नहीं मिला।

पिता की डांट के बाद तीर्थ यात्रा को निकली किशोरी थाने पहुंची

घरेलू मामलों को लेकर पिता की डांट के बाद तीर्थ यात्रा को निकली किशोरी कंकरखेड़ा थाने पहुंच गई। किशोरी ने पुलिस को पूरा मामला बताया। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में सरधना रोड स्थित एक कालोनी निवासी 14 वर्षीय किशोरी को उसके पिता ने घरेलू बातों को लेकर फटकार लगा दी थी। जिसके बाद शनिवार को किशोरी अपने घर से तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए बिना बताए निकल गई। मगर, रास्ते में ही किशोरी ने तीर्थ यात्रा पर जाने की बताए थाने पहुंची और पुलिस को पूरा वाक्या बताया।

बेइज्ज होने के डर से मास्क लगाकर आया पिता

पुलिस ने किशोरी के पिता को थाने बुलाकर मामला जाना। बेइज्जत होने की वजह से पिता भी पुलिस के सामने मास्क लगाकर पहुंचा। पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी उनके कहने में नहीं है। मामूली बात पर डांटने के बाद वह निकल गई। इंस्पेक्टर का कहना है कि महिला पुलिसकर्मी की मौजूदगी में किशोरी को समझाकर भेजा गया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts