मेरठः स्कूली वाहनों की सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग की कड़ी कदम

मेरठ के परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कड़ी कदम उठाए हैं. विभाग ने सभी स्कूली वाहनों में पैनिक बटन और सीसीटीवी को अनिवार्य कर दिया है. 600 से अधिक स्कूलों को उनके वाहनों की फिटनेस के लिए नोटिस जारी किया गया है. 8 जुलाई को साकेत आईटीआई में फिटनेस जांच के लिए कैंप लगाया जाएगा. नए स्कूली वाहन का पंजीकरण बिना पैनिक बटन और सीसीटीवी के नहीं होगा.

 

बच्चों का सफर असुरक्षित

स्कूल की छुट्टी होते ही रोजाना शहर की सड़कों पर स्कूली वाहनों की भरमार दिखाई देती है। जिनमें ठसाठस भरे बच्चे और आगे लटके उनके स्कूल बैग सभी मानकों को तार-तार करते नजर आ जाते हैं। इससे बच्चों का सफर असुरक्षित हो जाता है। ऐसे में स्कूली वाहनों में लगे सीसीटीवी कैमरों से बसों की स्थिति पर निगरानी रखना संभव हो पाएगा। यह रिकार्ड स्कूल के साथ-साथ जरूरत पडऩे पर परिवहन विभाग को भी उपलब्ध हो जाएगा। वहीं पैनिक बटन किसी भी असहज स्थिति में प्रयोग किया जा सकेगा।

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts